✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के महाराणा प्रताप महाविद्यालय अर्कपुर परिसर में प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती मनाई गई। बारी बारी से शिक्षकों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर महाराणा प्रताप को याद किया। साथ ही सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि महाराणा प्रताप का चरित्र दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।
उन्होंने अपने जीवन में कठिन संघर्ष करके भारतवासियों को मुगलों के जुल्मों से मुक्ति दिलवाने का काम किया। ऐसे महापुरुषों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें देश की मजबूती के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग विदेशी वस्तुओं को छोड़कर स्वदेशी अपनाएं तथा राष्ट्र के स्वाभिमान के लिए जी जान से काम करें। इस मौके पर प्रो.राजेश्वरी सिंह,प्रधान लिपिक पप्पू कुमार,रुद्रप्रताप सिंह,विश्वनाथ यादव समेत दर्जनों छात्र छात्रा उपस्थित थे।