- तमंचे का भय दिखाकर अवैध शराब कारोबारी से उत्तर प्रदेश में हीं करता था लूटपाट
- उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई में सिवान का एक कुख्यात अपराधी समेत कई चढ़े पुलिस हत्थे
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के श्रीरामपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार के सिवान जिले के एक कुख्यात अपराधी समेत अन्य कई नामी गिरामी अपराधियों को तमंचे,असलहा समेत कई आपत्तिजनक सामान एवं कई चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।इस दौरान श्रीरामपुर थाना की पुलिस ने सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार से चोरी गई बाइक को भी बरामद किया है।उक्त चोरी गई बाइक की प्राथमिकी तरवारा बिसाती टोला निवासी तबरेज आलम ने दर्ज कराई थी।दर्ज थाना कांड संख्या 31/2023 के अनुसार दर्ज कांड के सूचक तबरेज आलम ने अपने आवेदन में यह उल्लेख किया था कि मेरे पुत्र तौसीफ रज़ा जो जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए पचरुखी रोड अवस्थित मदरसा जामिया बरकातीया अनवारूल उलूम में गया था।और उक्त बाइक को मदरसा के बाहर खड़ा कर अंदर नमाज पढ़ने के लिए चला गया था।
इस दौरान मेरे पुत्र तौसीफ रज़ा द्वारा खड़ी की गई बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।इस संदर्भ में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद हसमुद्दीन ने बताया कि मेरे थाना क्षेत्र से चोरी गई बाइक को उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के श्रीरामपुर थाना पुलिस ने चोरी की कई बाइक तमंचे,असलहा समेत कई आपत्तिजनक सामान के साथ कई कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है,जिसमे पूर्व से ही गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन मामले का आरोपी सिवान जिले के मुफस्सिल थाना का विजय कुमार गिरफ्तार हुआ है।उसकी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के श्रीरामपुर थाना पुलिस द्वारा की गई है। उल्लेखनीय हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने चोरी की बाइक को जब बरामद कर नाम व पता के सत्यापन हेतु परिवहन विभाग को पत्राचार किया तो उसकी पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बिसाती टोला निवासी तबरेज आलम पिता स्वर्गीय मुस्तफा आलम अंकित था।
परिवहन विभाग द्वारा सत्यापित करने के बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी सूचना दी। उसी सूचना के आलोक में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क साधते हुए इसकी सूचना जीबी नगर थाना पुलिस को दी।उसके बाद सूचना के सत्यापन व जांच हेतु जीबी नगर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद हसमुद्दीन जो दल बल के साथ सोमवार को श्रीरामपुर थाना पहुंचकर बरामद बाइक के चेचिस से उसकी पहचान की। सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद हसमुद्दीन ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने चोरी की बाइक पर प्रेस लिखवा कर बिहार से जा रहे अवैध शराब के कारोबार करने के सिलसिले में अवैध शराब कारोबारियों को पकड़े गए सभी अपराधियों ने तमंचे तथा अवैध असलहा का भय दिखाते हुए उत्तर प्रदेश में हीं लूटपाट कई महीनों से लगातार करते आ रहे थे।इस बात की सूचना जैसे ही श्रीरामपुर थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिवान के एक गैंगस्टर एक्ट समेत कई अन्य संगीन मामलों का आरोपी कुख्यात विजय कुमार समेत अन्य कई कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा।
पकड़े गए सभी अपराधियों ने अपनी स्वीकृति बयान में कई ऐसे तथ्यों का उजागर भी किया है।जिसके आधार पर उत्तर प्रदेश तथा बिहार पुलिस गोपनीय ढंग से अनुसंधान कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।इस संदर्भ में जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि मेरे यहां से चोरी गई बाइक का कांड संख्या 31/2023 दर्ज है।चोरी गई बाइक की बरामदगी उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कर ली गई है।बाइक के साथ अपराधी भी पकड़ा गया है जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जेल में बंद है।आगे उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई हेतु उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर उसे रिमांड पर लेते हुए बिहार लाया जाएगा।जिसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।