✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
दारौदा स्थित समापर संख्या 78/सी के उत्तरी बूम बैरियर को टाटा मैजिक धक्का मार कर तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने मामले की जांच कर उक्त वाहन को जब्त कर लिया। जबकि चालक मौके से फरार था। मामले में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया किस्टेशन मास्टर दारौंदा द्वारा मेमो प्राप्त कराया गया की गेट संख्या 78 सी को एक जीप द्वारा धक्का मार कर तोड़ दिया गया है। सूचना पर मैं,सहायक उपनिरीक्षक मयंक भूषण तिवारी साथ हेड कांस्टेबल जावेद अख्तर घटनास्थल पर पहुचे। जहां आन ड्यूटी गेट मैन चंद्रिका प्रसाद साह तथा गोविंद प्रसाद यादव मौजूद मिले।
उक्त वाहन गेट के उत्तर सड़क के किनारे खड़ा मिला। गेट मैन उक्त से घटना के बारे में पूछने पर बताया कि स्टेशन मास्टर दारौंदा से गाड़ी संख्या 05164 को पास करने के लिए गेट को बंद करने के निर्देश पर गेट को बंद कर रहा था, की उसी दौरान उक्त टाटा मैजिक का चालक तेज गति से लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाते हुए बंद हो रहे गेट के उत्तरी बूम को धक्का मार कर बूम को क्षतिग्रस्त कर दिया। वह चालक अपने उक्त वाहन को वही छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना के कारण उक्त गेट के उत्तरी बूम बैरियर का डेढ़ मीटर बूम टेढ़ा तथा ड्रम पिन टूट गया था। उक्त टेढ़े बूम को सीधा करके तथा ड्रम पिन बदल कर गेट को ठीक कराया गया। 17 हजार 192 रूपया की रेल राजस्व की क्षति होना दर्शाया गया।