✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के 122 जायरीनों का टीकाकरण बुधवार को शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजुल उलूम मदरसा में किया गया। सदर अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर इसराइल तथा प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अमित चंद्र मिश्रा की उपस्थिति में जायरीनों को तीन प्रकार के टीके लगाए गए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अमित चंद्र मिश्रा ने बताया कि हज यात्रियों को मेनजाइटिस और इन्फ्लूएजा का टीकाकरण किया गया। साथ ही सभी यात्रियों को पोलियो की खुराक भी दी गई। उन्होंने बताया कि हज यात्रा पर जाने वाले 70 से अधिक उम्र के यात्रियों को ही इन्फ्लूएजा का टीका दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग निर्देश के आलोक में हज यात्रियों को स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण करवाने के बाद हज पर जाना है। हज कमेटी द्वारा जिले से जाने वाले 157 हज यात्रियों को टीका लगाने की सूची उपलब्ध कराई गई थी। बुधवार को लगभग 122 हज यात्रियों को टीके लगाए गए तथा उनके हेल्थ कार्ड बनाए गए। इस अवसर पर मेडिकल टीम में एएनएम इंदु कुमारी, आरती कुमारी, लिपिक अजहर इमाम, मनोज कुमार, अशोक कुमार शर्मा, जीएनएम कृष्णा कुमार, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बृजकिशोर प्रसाद शामिल थे।