✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने दो अवैध वेंडरों सहित चार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में अवैध वेंडरों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत दो अवैध वेंडर सहित चार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार किया । बताया कि सउनि शैलेंद्र कुमार पांडेय साथ हेड कांस श्रीराम सिंह तथा कांस वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा आपराधिक गतिविधि निगरानी हेतु प्लेटफार्म संख्या तीन पर गाड़ी संख्या 14005 के आगमन पर दो व्यक्तियों को पानी की बोतल व मैंगो ड्रिंक बेचते देख अधिकार पत्र की मांग की गई।
उनके पास कोई अधिकार पत्र नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 144 के तहत कार्रवाई हुई। बताया कि वहीं प्लेटफार्म संख्या तीन दो व्यक्ति बिना किसी प्लेटफार्म टिकट या अधिकार पत्र के रेल परिक्षेत्र में मिले जिन्हें रेल परिसर से बाहर जाने को कहा गया बावजूद उन्होंने बातों को अनसुना कर दिया इसके बाद दोनों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 147 के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।