परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा जिले के चार केंद्रों पर दूसरे दिन भी जारी रही। गुरुवार को दोनों पाली की परीक्षा से 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थियों का निष्कासन नहीं हुआ। प्रथम पाली में विज्ञान व दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए संगीत विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई।
जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पालियों में आवंटित 385 की जगह 335 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 50 परीक्षार्थियोंं ने परीक्षा छोड़ दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में 207 की जगह 180 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं 27 अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में आवंटित 178 की जगह 155 परीक्षार्थी शामिल हुए और 23 अनुपस्थित रहे।