सिवान: राष्ट्रीय लोक अदालत में तेरह न्यायिक बेंचों ने 568 मामलों का निष्पादन

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिविल कोर्ट सिवान परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 568 मामलों का निष्पादन किया गया।जिला एवं सत्र न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मलिक की देखरेख में 13 न्यायिक बेंचों में उपरोक्त मामलों का निस्तारण किया गया। सबसे अधिक बैंक से जुड़े मामले थे। 10000 मामलों में 4000 पक्षकार उपस्थित होकर अपने 409 मामलों का निष्पादन आन द स्पाट ऋण का भुगतान कर कराया। कुछ पक्षकारों ने किस्त के आधार पर मामलों के निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

समझौता राशि करीब दो करोड़ का लक्ष्य रखा गया था। फौजदारी से जुड़े 149 मामलों का निष्पादन किया गया। ग्राम कचहरी से जुड़े एक मामले का निष्पादन हुआ, टेलीफोन एवम पारिवारिक मामलों का निष्पादन हुआ। कुल 13 न्यायिक बेंचों में न्यायिक पदाधिकारी गण अपर जिला न्यायाधीश प्रजेस कुमार, अजय कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार, अवर न्यायाधीश गण क्रमशः राजीव कुमार द्विवेदी, अमित कुमार पांडेय, मनीष पांडेय, धीरेंद्र कुमार राय, शंभू दास तथा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारीगण क्रमश: स्पर्श अग्रवाल कुमारी, सावित्री, रिचा रानी, कृष्ण कुमार एवं करिश्मा कुमारी उपस्थित थे।