परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में शनिवार को जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट ने की। बैठक की शुरूआत पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों की संपुष्टि से की गई। इसके बाद रोगियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं सहित कई आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। सिविल सर्जन कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर निर्माणाधीन मीटिंग हाल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करा लेने की सहमति बनी।
साथ ही गरीब व आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों के लिए जो आवश्यक दवाइयाें का भुगतान करने, रात के समय शव के पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी आदि का भुगतान करने पर का निर्णय लिया गया। इसके अलावा रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। साथ ही साथ स्टोर में अनुपलब्ध आकस्मिक दवाओं की खरीद का भी निर्णय लिया गया। सीएस ने बताया कि बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं कर्मियों को अपने-अपने रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करना सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में लिए गए प्रस्ताव एवं निर्णयों पर अति शीघ्र अमल किया जाएगा। जिससे कि यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को और बेहतर सुविधा मिल सकेगी। बैठक में सभी सदस्यगण, चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे।