भगवानपुर हाट: सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने में प्रशासन विफल

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट पर्यावरण में बढ़ रहे खतरा को देखते हुए सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया है। सरकार द्वारा अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है, लेकिन सरकार के इस निर्देश को अनदेखी की जा रही है। इससे पर्यावरण का खतरा मंडराने लगा है। जानकारी के अनुसार बाजार के छोटे-बड़े दुकानों में प्लास्टिक के थैले, रैपर, ग्लास, कटोरी, प्लेट, थाली आदि की बिक्री हो रही है। दुकानदारों द्वारा सिंगल यूज के प्लास्टिक रैपर में बंद कुरकुरे, चिप्स, मिक्सचर, बिस्कुट, फल, सब्जी, कपड़ा, मिठाई, दूध, दही, मांस, मछली, बंद बोतल पानी का खुलेआम बिक्री की जा रही है। इन वस्तुओं का उपयोग करने के बाद लोग प्लास्टिक को यत्र-तत्र फेंक देते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कारण बाजार सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के नाला नाली जाम हो जाते हैं। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार के निर्देश के बावजूद प्रशासन प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के मामले में उदासीन दिख रहा है। सरकार के निर्देश के बावजूद भी इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सार्वजनिक कार्रवाई करते नहीं देखा गया। ज्ञात हो कि सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहने के लिए वर्ष 2019 में निशंक राष्ट्रीय कार्यक्रम उत्सव के तहत एक बड़ा कार्यक्रम डुमरा में आयोजित की गई थी। इसके तहत भगवानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता रैली निकाली गई थी। इस कार्यक्रम में अधिकारी, राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों एवं शिक्षाविदों ने भाग लिया था, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण प्लास्टिक यूज पर रोक नहीं लग सकी।