आंदर: नाला निर्माण नहीं होने से सड़क पर बहता है गंदा पानी, लोगों को होती है परेशानी

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के जीरादेई-सिवान मुख्य सड़क पर सहसरांव गांव के समीप सड़क पर नाला का गंदा पानी बहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जल जमाव के कारण सड़क टूटने से कई जगह गड्ढे हो गए हैं। इस कारण लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर करीब चार-पांच जगह एक-दो फीट गड्ढे हो गए हैं। बरसात के मौसम में तो इस सड़क की स्थिति और खराब हो जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह सड़क बरसात के पानी में डूब जाता है। पता ही नहीं चलता है कि सड़क कहां है। साथ ही नाला का निर्माण नहीं होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है। इस कारण सड़क कीचड़ होने से भी लाेगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण कुंज बिहारी सिंह, राधेश्याम प्रसाद, मनोज सिंह, बृज बिहारी शर्मा, रणजीत सिंह, सोनू सिंह, विकास कुमार, राहुल कुमार आदि ने प्रशासन से इस सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।