परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल सभागार में उपाधीक्षक डा. एसएस कुमार ने जीएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपाधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में जो भी मरीज आ रहे हैं उसका यह ध्यान दें कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही चिकित्सक द्वारा जो उनको दवा लिखी जा रही है वह अस्पताल से उपलब्ध हो। उपाधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में जितनी सुविधा अभी है उसका लाभ मरीजों को मिले इसका ध्यान रखनी होगी।
उन्होंने कहा कि रोस्टर के हिसाब से जिनकी ड्यूटी के लिए जो समय निर्धारित है वे अपनी ड्यूटी पर समय पर उपस्थित रहें। यदि वरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दवा भंडार में प्रतिनियुक्त कर्मी से कहा कि वे बराबर स्टाक पर ध्यान दें, जो भी दवा खत्म होता है तुरंत उसे मंगा लें। बैठक में अस्पताल प्रबंधक देवेंद्र सिंह बधेल,डा. सुमित कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।