सिवान: यात्रा के दौरान जंक्शन पर महिला का छूटा बैग बरामद, पुष्टि के बाद स्वजनों को सौंपा

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 14 मई को लावारिस ट्राली बैग पाए जाने पर ड्यूटी स्टाफ द्वारा पोस्ट पर लाकर जमा किया गया। उसे 15 मई को दिवस अधिकारी उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय द्वारा रोजनामचा लेखक कांस्टेबल कौशल किशोर के समक्ष उक्त ट्राली बैग को खोलकर देखा गया, तो ट्राली बैग के अंदर नए व पुराने कपड़े तथा कुछ चूड़ियां कांच की एवं चिकित्सक की पर्ची मिली। जिस पर मोबाइल नंबर 6044 570 208 अंकित था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उक्त नंबर पर काल करने पर मुस्तरी खातून पत्नी सफीर आलम द्वारा फोन को रिसीव किया गया, जिन्हें जानकारी देकर ट्राली बैग को सिवान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर जमा होना बताया गया। ट्राली बैग में रखें सामानों की तस्दीक कराया गया तो इनके द्वारा सभी सामान होना बताया गया। उसके बाद बाद उक्त ट्राली बैग को शाहनवाज इकबाल को सुपुर्द कर दिया गया। ट्राली बैग तथा सामानों के कुल अनुमानित कीमत आठ हजार रुपये बताई जा रही है। अपना सामान पाकर उक्त महिला द्वारा मोबाइल फोन के जरिए रेलवे सुरक्षा बल तथा भारतीय रेल की प्रशंसा की। यह जानकारी रेलवे सुरक्षा बल सिवान के उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय ने दी।