परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत उपचुनाव में प्रखंड के दस खाली पदों में से तीन पदों पर मतदान कराए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 मई सोमवार को नाम वापसी की तिथि के बाद तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया है। बीडीओ सह आरओ डॉ. कुंदन ने बताया कि मंगलवार को प्रत्याशियों का इंडेंट बनाकर उसे ईवीएम में फीड करने के लिए जिला को भेजा गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के दस खाली पदों में से मात्र तीन पदों पर मतदान कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बीडीसी के एक पद तथा वार्ड सदस्यों के दो पदों के लिए तीन-तीन प्रत्याशियों सहित कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे हैं। जबकि पंच सदस्यों के छह व वार्ड सदस्य के एक रिक्त पद पर एक-एक नामांकन दाखिल होने से वे सभी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। तीन पदों पर चुनाव के मतदान कराने की तैयारियां चल रही हैं। बीडीसी के एक पद पर चुनाव के लिए सात बूथ बनाए गए हैं। वहीं वार्ड के दो पदों पर चुनाव के लिए दो बूथ बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल नौ बूथों पर 25 मई को मतदान के लिए तैयारियां की जा रही हैं। चुनाव चिन्हों के आवंटन के बाद प्रत्याशी अब जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं।