परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रिक्त दो वार्ड सदस्य एवं 13 पंच पदों के लिए 25 मई को मतदान होना है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मई की शाम तक कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया है। ऐसे में बघौनी में वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य के लिए दो उम्मीदवार व रसूलपुर पंचायत के वार्ड संख्या नौ के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जा चुका है। वहीं विभिन्न पंचायतों में कुल 13 पंच पदों की सीट रिक्त थी, जिसके लिए सिर्फ 10 सीटों पर नामांकन हुआ और सभी सीटों के उम्मीदवारों को निर्विरोध घोषित किया जा चुका है।
बावजूद इसके पंच पद के तीन सीट सिधवल पंचायत के वार्ड संख्या नौ, बड़रम के वार्ड संख्या 13 एवं छपिया के वार्ड संख्या 12 में पंच पदों के लिए कोई उम्मीदवार नामांकन नहीं कराया है। वहीं निर्विरोध निर्वाचित किए गए पंच सदस्यों में मचकना पंचायत के वार्ड संख्या 20 एवं 11, हबीबनगर से वार्ड संख्या आठ, मड़कन से वार्ड संख्या एक एवं सात, बड़रम से वार्ड संख्या 10 एवं 12, हथौड़ा से वार्ड संख्या पांच, पूर्वी हरिहांस से वार्ड संख्या नौ एवं पश्चिमी हरिहांस से वार्ड संख्या 13 पर पंच सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने बताया कि 25 मई को वार्ड सदस्य के दो सीटों के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराए जाएंगे तथा 27 मई को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।