परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को राजकुमारी एचपी गैस एजेंसी द्वारा बच्चों को रसोई गैस से अगलगी से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षक सह संचालक संजीत कुमार ने बताया कि अगर सिलेंडर लिक हो रहा है, तो उसे तुरंत बंद कर दें और बाहर ले जाकर बदल दें। गैस के चूल्हे या पाइप में आग लग गई है तो गैस का नाब बंद कर दें। इससे आग बुझ जाएगी।
गैस लिक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई है तो घबराएं नहीं। इससे पहले कोई भी सूती चादर, कंबल या बड़ी तौलियाें को पानी में भिगोकर तुरंत सिलेंडर पर लपेट दें। इससे आग बुझ जाएगी। मौके पर एजेंसी कर्मी ओमप्रकाश चौरसिया, महेश कुमार, आशीष कुमार, विशाल कुमार सहित शिक्षकों अशोक कुमार, संदीप कुमार, नाहिद आफरीन, निधि देवी सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।