बसंतपुर: बाइक खरीद फरोख्त करने के आरोप में पांच बाइक के साथ सात गिरफ्तार, जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना की गश्त टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी कर गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में मुड़ा निवासी संदीप कुमार उर्फ टुकर, कोड़र निवासी विकास सिंह, रितेश कुमार उर्फ टुड्डी, मुकेश कुमार, बसांव निवासी चंद्रपकाश सिंह उर्फ झुल्लू सिंह, रितेश कुमार, भगवानपुर हाट के कौड़िया निवासी भरत सिंह आदि शामिल हैं। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात दलबल के साथ गश्त में जा रहे थे, तभी मुड़ा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 227 ए पर तीन युवक एक बाइक का नंबर प्लेट बदल रहे थे, जब टीम वहां पहुंची तो वे सभी पुलिस की गाड़ी को देख भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उक्त तीनों को पकड़ लिया तथा बाइक जब्त कर ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूछताछ के दौरान उक्त तीनों युवकों ने बताया कि वे सभी चोरी की बाइक को बेचने का कार्य करते हैं। थाने की टीम द्वारा जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उक्त युवकों ने पांच लोगों के यहां बाइक बेचने की बात स्वीकारी। पुलिस ने उक्त तीनों चोरों की निशानदेही पर रात्रि में ही छापेमारी करनी शुरू कर दी। इस दौरान भगवानपुर हाट के कौड़िया निवासी भरत सिंह, कोड़र निवासी मुकेश कुमार सिंह, बसांव निवासी चंद्र प्रकाश सिंह उर्फ झुल्लू सिंह तथा बसाव निवासी रितेश कुमार को उनके घर से बेची गई चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि कोड़र निवासी सुधीर कुमार चोरी की खरीदी गई बाइक के साथ भागने में सफल रहा। पुलिस बाइक के साथ उक्त सात आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।