परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न जगहों से ड्रोन एवं श्वान दस्ता की मदद से आठ हजार किलोग्राम शराब को नष्ट किया। जबकि शराब पीने के आरोप में 12 एवं शराब बेचने के आरोप में आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि समाहर्ता के आदेश के आलोक में मद्य निषेध नीति के सफल के लिए छापेमारी की गई।
विज्ञापन
इसमें शराब पीने और बेचने के आरोप में 20 लोगों गिरफ्तार किया गया। छापेमारी धरणी छापर, श्रीकरपुर चेकपोस्ट, अरंडा, हकाम, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर हुआ। छापेमारी अभियान के दौरान देसी शराब 39.100 लीटर एवं 3.6 लीटर शराब बरामद की गई।