✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
महादेवा ओपी क्षेत्र के बिंदुसार गांव में एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को स्वजनों द्वारा किसी निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद गोरखपुर भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बनियां टोली निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है।
विज्ञापन
इस मामले में घायल अमित कुमार की पत्नी गुडिया देवी ने बताया कि 17 मई की रात्रि करीब 11 बजे उसके पति घर पर थे। इस दौरान विनोद नाम के व्यक्ति द्वारा यह कहकर बुलाया गया कि उसका सड़क दुर्घटना हो गया है। इसके बाद मेरे पति उसके बताए जगह बिंदुसार गए। वहां अज्ञात बदमाशों ने मेरे पति को गोली मार दिया।

















