परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया जिला परिषद सभागार में बड़हरिया प्रखंड के सरपंचों को दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में उन्हें ग्राम कचहरी के मामले सुलझाने संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सेवानिवृत्त जज आशुतोष कुमार सिंह, राजकिशोर चौबे, नोडल पदाधिकारी शैलेश प्रसाद, जिला प्रशिक्षक रूपेशचंद्र तिवारी द्वारा दिया गया।
विज्ञापन
प्रशिक्षण में सरपंचों को जनता की न्याय का ख्याल रखने, दोनों पक्षों की सहमति से विवाद का निपटारा करने आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला परिषद सभागार 21 व 22 मई को न्याय मित्र व सचिव को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष झगरु यादव, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, विनोद कुमार, सरपंच पति नुरुल होदा, इसरार हुसैन, अंजू देवी, अनवरी खातून आदि उपस्थित थे।