सिवान: भारत निर्माण में बाबा साहेब की भूमिका अहम

0
ambedkar

परवेज अख्तर/सिवान: प्रदेश राजद कार्यालय के निर्देश पर सदर प्रखंड के टड़वां ग्राम में रविवार को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हसीबुल्लाह अंसारी ने की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन वृत्त सहित भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब के योगदान की चर्चा की। कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर की भूमिका भारत के निर्माण में बेहद अहम रही है। जीवन में सामाजिक स्तर पर व्याप्त चुनौतियों से जूझते हुए बाबा साहब ने भारत के निर्माण में जो योगदान दिया है, वो अद्वितीय है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फिर चाहे बात संविधान निर्माण की हो या फिर शिक्षा, राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रयासों की। सामाजिक समानता के लिए डा. आंबेडकर के प्रयासों का ही नतीजा है कि भारत में पिछड़े, शोषित वर्ग को समानता का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। परिचर्चा में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी अकरम सिद्दीकी, आयोजन प्रभारी विधायक बच्चा पांड़ेय, जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, चंद्रिका राम, इरशाद अली, रियासत नवाज खान, चंदेश्वर यादव, मकरध्वज यादव, नमस्ते यादव, गोरख साह, चंद्रमा चौधरी, मुखिया सिराजुद्दीन अंसारी, भीम यादव, हरेंद्र राम, अशोक यादव, अमरनाथ यादव, वीरेंद्र चौधरी तथा शंभू बाबा सहित कई लोग शामिल थे।