परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज सरकार एक तरफ जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए तरह-तरह की योजना ला रही हैं, वहीं महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब का विद्यालय भवन करीब पांच वर्षों से जर्जर हो चुका है। भवन जर्जर होने के कारण तत्कालीन एसडीओ मंजीत कुमार ने इस विद्यालय को एसकेजेआर मध्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया है जो आज भी वहीं चल रहा है। इस कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय अभिभावकों ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक विजय शंकर दुबे को पत्र भेजकर विद्यालय भवन का निर्माण करने की मांग की है। मोहल्लेवासी धु्रव साह, उमाशंकर सिंह, नन्हू मियां, गोवर्धन प्रसाद, अमित कुमार, मुकेश सिंह, अलाउद्दीन, नसीरुद्दीन, गुड्डू मियां आदि का कहना है कि हमलोगों के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है। प्रधानाध्यापक भी इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं। हमलोग कई बार अधिकारियों से भी कह चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कारकर कदम नहीं उठाया गया है।