भगवानपुर हाट: सालाना उर्स के मौके पर कांफ्रेंस का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर प्रखंड के नगवां गांव स्थित मखदुम बाबा के मजार शरीफ पर शनिवार की रात सालाना उर्स मनाया गया। इस मौके पर फैजाने औलिया कांफ्रेंस व उर्स मुकद्दस हुजूर मखदुम शाह रहमतुल्लाह अलैह का आयोजन किया गया। इसमें कमेटी द्वारा दरगाह शरीफ को बेहतरीन तरीके से सजाया गया था। उर्स के मौके पर बाहर से आए जायरीन व स्थानीय लोगों ने मजार शरीफ पर चादरपोशी करके अकीदत का नजराना पेश किया और मन्नतें मांगी। बाहर से आने वाले लोगों की भीड़ यह बता रही थी कि यहां पर आने वाले हर अकिदतमंद की मुरादें पूरी होती हैं, नमाजे एशा के बाद कांफ्रेंस का आगाज कुरान की तिलावत के साथ शुरू हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 05 21 at 8.38.42 PM

इसके बाद मशहूर खतीब डा. जौहर मियां शफियाबादी ने खेताब करते हुए कहा कि हमारे बुजुर्गों ने हमेशा शांति का पैगाम दिया है। यह दरगार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। यहां हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग आते हैं। मुफ्ती सुल्तान रजा, मौलाना गुलाम गौस कादरी ने तकरीर की, तौसिफ रजा सिवानी ने नाते नबी पढ़ कर अवाम का दिल जीत लिया। इस मौके पर मौलाना हबीबुर्रहमान, मौलाना नेहालुद्दीन, मौलाना अजमतुललाह, बेलाल रजा सिवानी, कारी नजरूदीन, गुलाम मुस्तफा जामी, मो. रेयाज, आसिफ रजा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।