परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर नवगठित नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो में गंदगी का अंबार लगा है। इसकी साफ-सफाई नगर पंचायत द्वारा नहीं कराए जाने से कूड़े-कचरे का ढेर लग गया है। वहींं कचरे से निकल रही बदबू से लोगों को रहना मुश्किल हो गया है। इससे नाराज वार्ड दो के नागरिक व दुकानदार ने रविवार को पूर्व वार्ड सदस्य दिनेश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से गंदगी से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह पीसीसी सड़क एनएच 227 ए से उच्च विद्यालय, थाना होकर पुरानी बाजार, जामा मस्जिद, रामजानकी मंदिर, कबीर कुंज, रामपुर, खोरीपाकड़ तथा शामपुर आदि गांवों को जाती है। इस रास्ते से काफी संख्या में लोगों को आना लगा रहता है। इस कचरे की बदबू से लोग नाम पर रूमाल रखकर गुजरते हैं। इस रास्ते से प्रतिदिन कई पदाधिकारियों का आना जाना भी लगा रहता है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है।
यदि 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ ताे महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बताया जाता है कि वार्ड संख्या दो में थाना रोड के समीप खुले जगह में लोगों द्वारा कचरा फेंक दिया जाता है। तेज हवा व वर्षा होने पर कचरा दुकान एवं लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है। गंदगी से संक्रमक बीमारी फैलने का डर लोगों में बन गया है। स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से साफ-सफाई की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं किया जा सका। कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार के स्थानांतरण के बाद अब तक किसी पदाधिकारी ने योगदान नहीं किया है। प्रदर्शन करने वालों में दारोगा शर्मा, पप्पू कुमार, संतोष प्रसाद, संजय प्रसाद, बबलू प्रसाद, व्यास प्रसाद, मेराज आलम, अरविंद कुमार, आफताब आलम, सद्दाम हुसैन, बिट्टू कुमार, परशुराम प्रसाद, कमलेश कुमार आदि शामिल थे।