भगवानपुर हाट: मातमी माहौल में आखिरकार बहन की डोली मंदिर से विदा हुई

0
shadi

औपचारिकता पूरी कर शादी ढोढ़ा स्थान मंदिर से हुई शादी

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट मातमी माहौल में आखिर सारण जिले के जनता बाजार थाना के ढोढा स्थान मंदिर में बहन की शादी की रस्म अदा कर ससुराल विदा कर दिया गया। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के मैरी सुदामा गांव में बहन की शादी से दो दिन पुर्व शुक्रवार को भाई की सड़क दुर्घटना में हो मौत गई। इससे बहन की डोली उठने से दो दिन पहले हीं भाई की अर्थी उठ गई थी । इस घटना से परिवार में गम का माहौल था । मैरी सुदामा निवासी काशीनाथ राय के घर रविवार को उनकी पुत्री की शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं। शुक्रवार को उनका 35 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार राय बाइक से अपनी बुआ को लाने भगवानपुर जा रहा था, तभी रास्ते में भगवानपुर-मोरा सड़क पर रामपुर लौवां गांव के प्राइमरी स्कूल के नजदीक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसकी खबर लगते हीं घर में कोहराम मच गया।

मृतक के पिता काशीनाथ राय, पत्नी आशा देवी, उसके बच्चों, बहन संगीता कुमारी, चाचा सुरेन्द्र राय, चचेरा भाई पंकज कुमार राय व अन्य परिजनों को आसपास के लोग सांत्वना देने व ढांढस बंधाने में जुटे थे। घर में पूरी तरह से मातमी माहौल था लेकिन सामाजिक दबाव एवं प्रस्थितियों को देखते हुए रविवार को ढोंढस्थान मंदिर में मृतक की बहन संगीता कुमारी की शादी की औपचारिकता पूरी की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पप्पू कुमार राय पानीपत में काम करता था। वह बहन की शादी में घर आया था। उसे एक पुत्र और तीन पुत्रियां खुशबू कुमारी, शिवानी कुमारी व सलोनी कुमारी हैं। घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं लेकिन एक झटके में घर की खुशियां गम में बदल गईं।