भगवानपुर हाट: लाइव प्रसारण के तहत केवीके में पर्यावरण के लिए जीवन शैली सप्ताह की शुरुआत

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में सोमवार को भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल से पर्यावरण के लिए जीवन शैली का साप्ताहिक अभियान की शुरुआत का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान क्लाइमेट रेसिलियंट एंड स्मार्ट एग्रीकल्चर विषय पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में मृदा संबंधित विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी गई एवं जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्रभाव पर भी चर्चा करते हुए एवं उसके प्रभावों को कम करने के बारे में भी बताया गया। यह आयोजन 28 मई तक चलेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने की। मिट्टी के स्वास्थ्य, मिट्टी जांच व मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम बीएओ वीरेंद्र मांझी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृषि अभियंत्रिकी) इंजीनियर कृष्णा बहादुर छेत्री ने किया। कार्यक्रम के दौरान महराजगंज प्रखंड के सुरवीर निवासी किसान ध्रुव शाही एवं उदय कुमार शर्मा को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी मृदा जांच के उपरांत उर्वरक अनुशंसा के साथ प्रदान किया गया। इस अवसर पर वैज्ञानिक सरिता कुमारी, डा. हर्षा बी आर, डा. नंदीशा सीवी एवं डा. जोना दाखो आदि उपस्थित थे।