परवेज अख्तर/सिवान: युवतियों व महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखने संबंधी ज़रूरी जानकारियां देने के उद्देश्य से जिले में माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान जन जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में महिला बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। आइसीडीएस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 25 तक जिला एवं अनुमंडल स्तर पर होर्डिंग पोस्टर का अधिष्ठापन किया जाएगा।
वहीं 28 मई को प्रत्येक प्रखंड में जागरुकता रैली निकालकर इसके प्रति युवतियों व महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। जीविका के तत्वाधान में 28 तक जन जागरुकता हेतु जीविका दीदियों की बैठक आयोजित होगी। साथ ही विद्यालयों व महाविद्यालयों में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। वहीं आशा एएनएम की बैठक में परिचर्चा आयोजित की जाएगी। वहीं गांधी मैदान से जन जागरुकता रैली निकाली जाएगी।