गुठनी: बैंक प्रबंधन के खिलाफ बैंक मित्रों ने खोला मोर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय के लोकमान्य तिलक हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालकों ने बैंक प्रबंधन द्वारा शोषण के खिलाफ मंगलवार को बैंक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैंक मित्र नीरज कुमार, गुड्डू कुमार, और सुखराज राम ने बताया कि हम बैंक मित्रो का 4 माह से वेतन भुगतान नही करना, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जैसे अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना समेत ऋण वसूली करने समेत बैंक अन्य कार्यों पर प्रबंधन द्वारा जबरजस्ती दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया की बैंक प्रबंधन द्वारा बार बार धमकी दिया जा रहा कि अगर आपलोग नही करेंगे तो आप लोगों को बैंक मित्र पद से हटा दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में मुजफ्फरपुर से आए बैंक मित्र गुड्डू कुमार ने बताया गया कि हमलोग को जनवरी 23 तक 4000 रुपये बैंक के द्वारा भुगतान किया गया। छपरा से आये बैंक मित्र धर्मेंद्र कुमार ने बताया की तीन माह से हम सभी बैंक मित्रो का परिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया और साथ ही बैंक प्रबंधन द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। जिससे बैंक मित्रो के साथ साथ उनका परिवार भुखमरी की समस्या से गुजर रहा है। बैंक मित्रो ने बताया की बैंक प्रबंधन द्वारा समय से वेतन भुगतान समेत अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो हम बैंक मित्र क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में चंद्र प्रकाश दुबे, ललित नारायण सिंह, मारकंडे नाथ तिवारी, महेश शर्मा, अरविंद शुक्ला, रंजन कुमार, बजरंगबली नाथ तिवारी, संजय पांडेय, सुधाकर चतुर्वेदी, राजकुमार सिंह, समेत दर्जनों बैंक मित्र शामिल थे।