परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव की अध्यक्षता में पदाधिकारी एवं उर्वरक विक्रेताओं की बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि हर हाल में उर्वरक उचित मूल्य तथा सुविधा के साथ किसानों को उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आगामी खरीफ फसल के लिए पर्याप्त यूरिया का भंडारण सभी विक्रेता कर लें।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय झा अजेय ने उर्वरकों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसानों द्वारा उर्वरक खरीदने पर रसीद उसी वक्त देना चाहिए। वितरण निर्धारित मूल्य पर होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उर्वरक वितरण में किसानों की परेशानी नहीं होनी चाहिए मौके पर बीडीओ रज्जन ला निगम, जिला पार्षद रेणु यादव, मुखिया छोटेलाल चौधरी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मृत्युंजय तिवारी, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।