दारौंदा: वार्ड नौ में नल जल योजना फ्लाप, पानी खरीद या चापाकल का पानी पीने को विवश वार्डवासी

0
nal jal

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के वार्ड संख्या नौ में पानी टंकी तो बन कर तैयार हो गया, लेकिन पांच वर्ष बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हुआ। ग्रामीणों के सामने पेयजल जल आपूर्ति बड़ी चुनौती बनी है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के काफी प्रयास के बावजूद विभागीय उदासीनता, आपसी विवाद व संवेदक की लापरवाही से हर घर नल जल योजना बेपटरी होकर रह गई है। मजबूरी में क्षेत्र के लोग या पानी खरीद कर या चापाकल का पानी पीने को विवश हैं। क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में लगे चापाकलों में आयरन, आर्सेनिक सहित अन्य हानिकारक तत्वों की प्रचुरता काफी मात्रा में है। लिहाजा यहां के अधिकांश चापाकलों का पानी पीने लायक नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों का कहना है कि पानी टंकी तो बना, लेकिन कुछ विवाद के कारण घरों तक पाइप व नल नहीं लगाया गया है। वहीं लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई निजी पानी प्लांट संचालित हैं। यहां 20 लीटर पानी के जार का व्यवसाय काफी फल-फूल रहा है। पानी प्लांट संचालकों द्वारा पानी का एक जार 20 रुपये में बेचा जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन निजी कंपनियों द्वारा बेचे जा रहे पानी की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है। इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि जिस टोले में अबतक पानी टंकी का पानी नहीं गया है वहां सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद यहां पाइप बिछा तथा नल लगा लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।