परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इस दौरान आधार संबंधित विषयाें की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान यह कहा गया कि जिन क्षेत्रों में आधार की सुविधा नहीं है, वहां पर अतिरिक्त आधार पंजीकरण केंद्र एवं आधार अपडेट की स्थापना की जाए। साथ ही सभी आयु वर्ग के शत-प्रतिशत आधार का सृजन एवं बच्चों का अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट करने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर यूआईडीएआई, राज्य निबंधक एवं सीएससी, ई-गर्वनेंस द्वारा आधार सेवा केंद्र की स्थापना कराए जाने को कहा गया। साथ ही आधारबद्ध जन्म पंजीकरण के कार्यान्वयन की बात कही गई।
साथ ही साथ आधार में मोबाइल अपडेट, आधार पर विभिन्न योजनाओं में उपयोग करने, आधार से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों का अनुश्रवण एवं विधिक कार्यवाही करने, आधार पंजीकरण केंद्रों पर की जाने वाली गतिविधियों का अनुश्रवण के साथ प्राप्त शिकायतों की जांच एवं अनुपालन तथा किसी भी व्यक्ति का यदि आधार बनाएं 10 वर्ष से अधिक हो गए हो, तो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट कराने के संबंध में सार्वजनिक आम जनों से अनुरोध हेतु विचार5विमर्श किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, निदेशक लेखा प्रशासन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, वरीय प्रबंधक इंडिया पोस्ट अग्रणी, बैंक प्रबंधक प्रोजेक्ट मैनेजर यूआईडीएआई उपस्थित थे।