परवेज अख्तर/सिवान: शहर के डीएवी पीजी कालेज परिसर में एनएसएस यूनिट की तरफ से मिशन ड्रग फ्री कैंपस जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. चंद्रभूषण सिंह और एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. धनंजय यादव के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने ड्रग्स को ना, जीवन को हां स्लोगन के साथ ड्रग फ्री कैंपस बनाने का संकल्प लिया। साथ ही एनएसएस कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण महाविद्यालय परिसर में नारा लगाते हुए छात्र-छात्राओं को ड्रग्स से दूर रहने की अपील की। ड्रग फ्री कैंपस जागरूकता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय में ड्रग्स के दुष्प्रभाव विषयक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
जागरुकता अभियान को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को सामाजिक जागरुकता और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में निरंतर क्रियाशील रहने की सीख प्रदान करता है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा कि देश की युवा पीढ़ी का यह प्राथमिक दायित्व है कि वह अपने समय और समाज की चुनौतियों को समझे तथा सामुदायिक सेवाभाव के साथ सामाजिक जागरूकता के कार्यों में हिस्सा ले। ड्रग फ्री कैंपस का संकल्प युवाओं के स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला है। मौके पर प्रो. अली इमाम, डा. टीए नूर, डा. मंजूर आलम, डा. सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रो. पवन कुमार यादव, डा. नावेद अंजुम समेत लगभग 70 छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।