परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित चौकीदार व सिपाही को चकमा देकर गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इस मामले में चौकीदार सुमंत पासवान के बयान पर टाउन थाना में प्राथमिकी कराई गई है। बताया जाता है कि एमएच नगर थाना के अरंडा में 20 मई की रात मेहंदी हसन के घर से डेढ़ लाख रुपये नकद सहित तीन मोबाइल की चोरी की घटना हुई थी।
विज्ञापन
इस मामले में मामले में एमएच नगर पुलिस ने सीसी फुटेज से फारबिसगंज जिला के ढोलबजा निवासी मो. हजरत उर्फ गुड्डू को चोरी के आरोप में हसनपुरा से गिरफ्तार किया था। पुलिस चोरी मामले में कुछ रिकवरी भी की थी। गुरुवार को पुलिस गिरफ्तार आरोपित जेल ले जा रही थी तभी वह चकमा देकर फरार हो गया।

















