हसनपुरा: एमडीएम में अंडा में मिला कीड़ा, भड़के अभिभावक

0

परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा के छोटका टड़िला स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को बच्चों को एमडीएम परोसने के दौरान अंडा में कीड़ा मिलने की सूचना पर अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने बताया कि प्रधानाध्यापिका दरवाजा बंद कर बच्चों को खिलाती हैं, इसलिए बाहरी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि बच्चे क्या खा रहे हैं। इस मामले में प्रधानाध्यापिका से संपर्क करने पर उन्होंने इस प्रकार की घटना से इन्कार करते हुए आरोप को निराधार बताया। वहीं बीईओ डा. राजकुमारी ने बताया कि इस तरह की मुझे कोई सूचना नहीं है। अगर इस तरह का कोई शिकायत करता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।बताया जाता है कि शुक्रवार को बच्चों को खाने के लिए एमडीएम में चावल, दाल व अंडा की कड़ी परोसी गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान तीन बच्चों के अंडा में कीड़ा पाया गया। इसके बाद बच्चों ने कीड़ा वाला अंडा अपने स्वजनों को दिखाया। इसके बाद अभिभावक विद्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे। रसोइया के अनुसार प्रधानाध्यापिका जयंती कुमारी द्वारा पहले का रखा गया अंडा बनाने को दिया गया था। रसोइया ने प्रधानाध्यापिका से कहा कि अंडा खराब है, इसको नहीं बनाएंगे। तभी प्रधानाध्यापिका ने 40 बच्चों के लिए अंडा मंगाकर एमडीएम बनवाया। जब बच्चे एमडीएम खाने लगे तो तीन बच्चों का अंडा कम पड़ गया। इसके बाद प्रधानाध्यापिका ने खराब अंडा बच्चों को दे दिया।