मदारपुर का महावीरी मेला कल से, तैयारी पूरी

0
mahaviri mela

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर में आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी एवं पूर्णिमा को लगने वाला महावीरी मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला समेत अन्य मनोरंजन के साधन लगे हुए हैं। परचून, मिठाई, फर्नीचर आदि दुकानें लग गई हैं। मदारपुर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन समेत समिति के सदस्य लगे हुए हैं। ओपी प्रभारी रवींद्रपाल ने बताया कि मेले में शरारती तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील जगहों पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से बसंतपुर, भगवानपुर, महाराजगंज, जामो, गोरेयाकोठी समेत अन्य थानों की पुलिस की तैनाती की गई है। सीओ मालती देवी और ओपी प्रभारी रवींद्रपाल ने सोमवार को मेला स्थल का जायजा लिया। महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार और एसएसपी संजय कुमार सिंह मोनिटिरंग कर रहे हैं। इस मेले में विभिन्न देवी-देवताओं, राजनीतिक, देशभक्ति आदि की झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। मेले का उद्धाटन स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल करेंगे। कुल मिलाकर इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि मंगलवार की रात कई झांकियां प्रस्तुत की जाएगी और बुधवार की दोपहर महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali