परवेज अख्तर/सिवान: रेड क्रास द्वारा संचालित सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में तीन दिन से ब्लड डोनेशन बैग समाप्त है। इस कारण मरीजों को खून की आपूर्ति ठप हो गई है। खून की आपूर्ति समाप्त होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी थैलीसीमिया के मरीजों को हो रही है क्योंकि खून की जरूरत सबसे ज्यादा इन मरीजों को रहती है।
विज्ञापन
इन मरीजों के स्वजन बैग के लिए जुगाड़ में लगे हुए हैं। वहीं बैग समाप्त होने के कारण अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को भी खून की यूनिट नहीं मिल रही है। जबकि ब्लड बैंक में खून भी उपलब्ध है और लोग डोनेशन के लिए भी तैयार हैं लेकिन ब्लड बैग की उपलब्धता नहीं होने के कारण जरूरतमंदों को खून उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।