परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा जिलाधिकारी के निर्देश पर व ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को बीपीआरओ जनार्दन प्रसाद सिंह ने प्रखंड की तीन पंचायत क्रमशः हड़सर, सिरसांव एवं पकवलिया पंचायत भवन में संचालित आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। हड़सर एवं पकवलिया पंचायत में संचालित आरटीपीएस काउंटर बंद पाया गया। इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई। बीपीआरओ ने बताया कि दोनों पंचायतों के कार्यपालक सहायक एवं पंचायत सचिव का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा बार- बार निर्देश के बावजूद यह कार्य निंदनीय है। सभी पंचायत के पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक को निर्धारित समय के मुताबिक आरटीपीएस काउंटर खोलने एवं बंद करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया था।
साथ ही पंचायत में आरटीपीएस काउंटर पर कार्य का निष्पादन करने एवं प्रचार- प्रसार किया जाने का निर्देश दिया गया था। सरकार द्वारा सिंगल विंडो सर्विसेज के तहत बनाया गया आरटीपीएस काउंटर सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को क्रियांवित करने के लिए सिंगल विंडो सर्विसेज के तहत प्रत्येक पंचायत में काउंटर खोला गया था। विदित हो कि पंचायत के लोगों को जाति, आय, आवासीय, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र आदि की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक पंचायत में सरकार द्वारा आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था की गई। मगर ज्यादातर पंचायतों में नियमित रूप से काउंटर संचालित नहीं होने से लोगों को इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसकी शिकायत आए दिन लाभुकों द्वारा प्रखंड कार्यालय में की जाती है।