परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के करसर पंचायत के हरनाथपुर गांव में रविवार को सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने एक हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले पैक्स गोदाम का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस गोदाम का निर्माण करीब 58 लाख की लागत से कराया जाएगा। इसके बन जाने से पैक्स के माध्यम से अधिप्राप्ति किए गए गेहूं, धान आदि के रखरखाव में काफी सुविधा होगी। अब पैक्स को अधिप्राप्ति किए गए सामग्री उठाव व रखाव में सुविधा होगी।
अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के पास अनाज भंडारण की समुचित व्यवस्था नहीं होने से वे फसल कटाई के समय ही अनाज औने-पौने कीमत में बेच देते हैं। अनाज का भंडारण कर उसकी अच्छी कीमत ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियां (पैक्स) को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीण स्तर पर गोदामों का निर्माण कराया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में खुशी देखी गई। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष रविरंजन सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र और फूलमाला पहनाकर कर स्वागत किया। इस कृष्णा सिंह, श्याम नारायण सिंह, वशिष्ठ पांडेय, दिलीप सिंह, परशुराम सिंह, अंकुर यादव आदि उपस्थित थे।