परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव में जदयू के प्रेस प्रवक्ता झाम बाबा के निवास पर मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सिवान जिला के अति पिछड़ा जदयू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर ने की। बैठक में 25 अक्टूबर को सिवान के गांधी मैदान में आयोजित सारण प्रमंडल स्तरीय दलित-महादलित सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को चलने का आह्वान किया गया। ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू के राज्य सभा सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक होंगे। इसके अलावा जदयू के अन्य कद्दावर अन्य भी शिरकत करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू नेता प्रो. अभय सिंह ने कहा कि अपने शासन काल में नीतीश कुमार ने महादलितों के लिए क्या किया है, उस पर खुले मंच से कार्यकर्ताओं से संवाद होगा। बैठक में अभय कुमार उपाध्याय उर्फ झाम बाबा, अजय चौहान, वेदानंद राम, मंगल मांझी, वीरेंद्र राम, विनोद बांसफोर, नंदलाल राम, प्रभु पासवान, प्रो. मुरारी कुमार, प्रो. गजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
महादलित सम्मेलन को सफल बनाने को ले जदयू की बैठक
विज्ञापन