सिवान: राज्य स्तरीय फुटबॉल अंडर 19 बालक-बालिका चयन प्रतियोगिता आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: कला संस्कृति युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में राज्य स्तरीय फुटबाल अंडर 19 बालक-बालिका चयन प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा व जिला खेल पदाधिकारी विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फलक पर जिले का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी खुशी कुमारी को बुके देकर प्रोत्साहित किया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार चयन प्रतियोगिता में सूबे के 27 जिलों की टीमों ने बालक वर्ग में 333 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं बालिका वर्ग मेंं आठ टीमों की 96 खिलाड़ियां शामिल हुईं। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही राजेंद्र स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया जाएगा इसके लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तकनीकी पदाधिकारी आमिर अली, अकरम अली, अभिमन्यु कुमार, चंद्रिका काजी, विशाल कुमार, वाहिद हुसैन, असगर हुसैन ने बताया कि बालक और बालिका वर्ग से 18-18 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना व लेखा राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला फुटबाल संघ के सचिव अशरफ खान, जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, कोच संजय पाठक, फुलेना यादव, मो. असलम, सैयद माज अरफी, अनिरुद्ध कुमार, अनिता कुमारी, संजय कुमार दुबे, मनोज कुमार, रवि कुमार गुप्ता, विक्की कुमारी, शिवेंद्र कुमार, अंजली कुमारी, अंजनी कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।