परवेज अख्तर/सिवान: राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक उपलब्धि हासिल की है। प्राचार्य डा. सूर्यकांत सिंह ने बताया कि चार मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा छात्रों का प्लेसमेंट करने का कंसेंट मिला है। जबकि अन्य कंपनियों से संवाद चल रहा है। इसके लिए संस्थान के फाइनल ईयर के सभी विद्यार्थियों ने आनलाइन एंड आफलाइन पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में धूत ट्रांस्मिशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आनलाइन माध्यम से साक्षात्कार कर संस्थान के कुल 19 छात्र-छात्राओं को अपरेंटिस पद के लिए चयनित किया गया है।
इन छात्र-छात्राओं के परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें एक साल के बाद कंपनी में 2.4 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर रखा जाएगा। वहीं दूसरी कंपनी इकोसाफ्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिखित परीक्षा ली गई है। जबकि साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट के लिए टीपीओ प्रो. नवदीप पांडेय और सहायक प्रो. सोम दत्त, प्रो. शिखा पाल और प्रो. ज्योत्सना गुप्ता के कार्य की सराहना की।