महाराजगंज: डीआरएम ने महाराजगंज स्टेशन पहुंचकर कार्य की ली जानकारी

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मार्च 2024 तक महाराजगंज स्टेशन पर रैक प्वाइंट का कार्य शुरू हो जाएगा। मंगलवार को डीआरएम राजेश्वर पांडेय ने महाराजगंज स्टेशन पर पहुंचकर रैक प्वाइंट कार्य की जानकारी विभाग के इंजीनियरों से ली। डीआरएम ने रैक प्वाइंट से संबंधित नक्शे को देखा तथा उसमें कहीं-कहीं संशोधन किया। इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि मार्च 2024 तक रैक प्वाइंट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे ट्रक के निकासी के लिए सड़क का सर्वे एक दिन में करके दें जिससे कार्य के गति को आगे बढ़ाया जा सके। डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या दो के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख समईउरहमान, मंडल इंजीनियर एस श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एपी सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर पंकज केसरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आर एन सिंह समेत अन्य रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।