✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख चंदा देवी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में किसानों को केंद्र और राज्य सरकार प्रायोजित कृषि से संबंधित विभिन्न विकास कार्य योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाने को लेकर कई आवश्यक निर्णय लिए गए। साथ ही किसान चौपाल लगाकर एवं खाद उर्वरक वितरण कार्य में सीसी कैमरा लगाने एवं पदाधिकारी की मौजूदगी में खाद-बीज विक्रेताओं द्वारा खाद का वितरण करने से संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
साथ ही खाद की हो रही कालाबाजारी पर लगाम लगाने को लेकर कई आवश्यक निर्णय लिए गए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार, कृषि पदाधिकारी सूरज मोहन झा, जिला पार्षद रमेश कुमार सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, जदयू अध्यक्ष शिवजी ठाकुर, किसान अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।