परवेज अख्तर/सिवान: ग्रीष्मावकाश में आयोजित हसनपुरा नगर पंचायत के हसनपुरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिंदी में समर कैंप के तहत कक्षा छह एवं सात के कमजोर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। यह आयोजन महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग के अक्षर आंचल योजना के तहत ‘कोई बच्चा पीछे नहीं, माता भी छूटे नहीं’ के तहत किया गया है।
विज्ञापन
इस समर कैंप के संचालन के लिए वर्क कैलेंडर उपलब्ध कराया गया है जहां प्रखंड के एक मात्र विद्यालय जो एक से 30 जून तक जिला शिक्षा पदाधिकारी साक्षरता संभाग द्वारा इसका संचालन हो रहा है। इसका संचालन शिक्षा सेवक सुभाष कुमार चौधरी द्वारा किया जा रहा है। इसमें कक्षा छह एवं सात के कुल 15 कमजोर बच्चों को शिक्षा देना है।