परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कौड़िया निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य सह पूर्व जिला पार्षद सदस्य राजवल्लभ सिंह की आठवीं पुण्यतिथि गुरुवार को उनके आवास पर मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रवाल ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया। सांसद ने कहा कि राजबल्लभ बाबू जैसे सपूत विरले समाज को मिलता है।
उन्होंने कहा कि राजवल्लभ बाबू अपने जीवन को एक नहीं अनेक गरीब छात्रों को अपने स्तर से उच्च शिक्षा दिलाने का काम किए हैं जो अनुकरणीय हैं। वे समाज के दर्पण थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह ने की। इस मौके पर अमिताभ कुमार ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम भाजपा नेत्री सुप्रिया जायसवाल, कांग्रेस नेता कमलदेव नारायण शुक्ला, कमल किशोर ठाकुर, जिलाध्यक्ष स्काउट एंड गाइड अभिषेक कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद अवध किशोर सिंह, प्रो. डा. रवींद्र सिंह, अरविंद किशोर, ललितेश्वर राय, डा. प्रकाश राजापुरी, डा. सुमन कुमार सिंह, सुजीत पांडेय ने संबोधित किया।