परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा नाबार्ड के सहयोग से जीविका दीदी को बांस आधारित उद्योग के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण समाप्त होने पर उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। नाबार्ड के डीडीएम सुमित कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि जीविका दीदी बांस आधारित गुलदस्ता समेत कई तरह का सामान बनाकर बाजार में बेच सकती हैं। इससे वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगी।
विज्ञापन
महिला कृषक संगठन रीना विकास मंच के सचिव राजू कुमार राम ने कहा कि सभी जीविका दीदी के कलस्टर में बांस आधारित सामान बिकवाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी तारकेश्वर राम, रामेश्वर सिंह, राजाराम, अनीता देवी, रीता सिंह, कौशल्या देवी समेत कई जीविका दीदी और कृषक मौजूद थे।कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र ने भी सहयोग किया।