परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जामो थाना क्षेत्र बहादुरपुर बाजार पर ग्रामीण बैंक में हुई लूट के घटना के चार दिन बाद भी पूलिस लुटेरों से कोसों दूर है।बतादें कि 30 मई को दिन में 2 बजकर 30 मिनट पर बहादुरपुर बाजार स्थित, ग्रामीण बैंक के मेन ब्रांच से एक अपची बाइक से तीन नकाब पोश बदमाशों ने बैंक में घुसकर पांच हजार रुपया के निकासी की बात कही थी।बैंक कर्मी जैसे ही पैसे की निकासी करने में लगे ही थे कि तीनों ने पिस्टल तान कर 47 हजार नगद रुपये को लूटकर पिस्टल को लहराते हूए आसानी से लेकर डुमरी की ओर फरार हो गए थे।
जिसके सूचना पर जामो पूलिस घटना स्थल पर पहूंचकर लूट की घटना की जांच की थी। वही बहादुरपुर बाजार के एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा था।इस लूट की घटना को लेकर बैंक संचालक ने जामो थाना पुलिस को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया था।इधर पूलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी किसी भी लुटेरों के करीब पहूंचने में नाकाम रही है।अब देखना है कि पुलिस घटना के संबंध में कब तक पर्दाफाश करती है।