रघुनाथपुर: रख रखाव के अभाव में नकारा साबित हो रहा सार्वजनिक शौचालय

0
sauchalay

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल के समीप बना सार्वजनिक शौचालय देखरेख के अभाव में बदतर होता जा रहा है। आस पास के ग्रामीण द्वारा उसमें सामान रख कबाड़खाना बना दिया गया है। इस कारण यह शौचालय प्रयोग करने लायक नहीं रह गया है। इसके बावजूद शहीद मैदान के उत्तरी दिशा में एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि प्रखंड मुख्यालय में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय होने के कारण प्रत्येक दिन काफी संख्या में महिला-पुरुष, स्कूली बच्चे आते-जाते हैं, लेकिन उन्हें शौच महसूस होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर में सरकारी जीप स्टैंड से जिला प्रशासन को लाखों रुपये राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन यहां सुविधा नदारद है। उधर ग्रामीण इलाकों में सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए गए। ग्रामीणों ने अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराया, इसके बावजूद भी लोग खुले में शौच जाते देखे जाते हैं। ऐसे में सरकार की गांवों को ओडीएफ घोषित करने की योजना हवा हवाई हो गई है। इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत कराई गई थी। एक शौचालय का निर्माण प्रखंड मुख्यालय में कराया जा रहा है।