बड़हरिया: ईकेवाईसी, एनपीसीआइ को ले शिविर का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के दीनदयालपुर पंचायत के पंचायत कृषि कार्यालय में शुक्रवार को प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, कृषि समन्यवक ब्रजेश कुमार पाठक, किसान सलाहकार राजीव कुमार केसरी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसान का ईकेवाईसी, एनपीसीआइ, भौतिक सत्यापन करने के लिए कैंप लगाया गया। कैंप में आए सभी किसान का ई केवाईसी, भौतिक सत्यापन किया गया तथा एनपीसीआइ के लिए नजदीकी पोस्ट आफिस में अतिशीघ्र खाता खोलने का निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि वैसे ईकेवाईसी, एनपीसीआइ नहीं कराने वाले किसान का पीएम किसान का किस्त आना बंद हो गया है। वहीं खरीफ योजना अंतर्गत धान बीज के लिए किसानों को जानकारी दी गई तथा आवेदन भी लिए गए। इस दौरान प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने पंचायत कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया तथा सभी पंजियों की जांच की। इस मौके पर नीरज कुमार, रघुवंश चौधरी, रामा अयोध्या भगत, मुंद्रिका साह, सुबुक तारा, नईमा खातून, कलिमन खातून समेत 25 किसानों का सत्यापन किया गया।