रघुनाथपुर: इंटरनेट मीडिया से प्राप्त शिकायत पर बीपीआरओ ने लिया संज्ञान

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कलां पंचायत के वार्ड संख्या आठ के लोगों ने नाली की समस्या को ले इंटरनेट मीडिया पर शिकायत की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पूनम कुमारी ने शनिवार को स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से समस्या का मूल कारण जाना। इससे पता चला कि उक्त नाली के अंतिम छोर पर सरकारी गड्ढा है इससे स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। इस कारण नाली अवरुद्ध हो गया है और रास्ते में उसका पानी नहीं निकल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीपीआरओ ने लोगों से कहा कि एक लिखित शिकायत दर्ज कराएं, बहुत जल्द इसका समाधान निकाल लिया जाएगा। इसके बाद बीपीआरओ ने पंचायत में चल रहे लोक सेवा केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में कार्यपालक सहायक नागेंद्र कुमार यादव मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में साफ-सफाई तथा अन्य लाेगों से बीपीआरओ ने अपनी संतुष्टि जाहिर की। इस मौके पर मुखिया विनोद कुमार सिंह, सरपंच रत्नेश्वर सिंह, सुमित कुमार सिंह, विधान केसरी, संदीप कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।