भगवानपुर हाट: छात्र संवाद कार्यक्रम में सफल छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृत

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में शनिवार को छात्र संवाद एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिमला (हिमाचल प्रदेश) के आइजी डा. जयप्रकाश सिंह ने छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर छात्र जीवन की पाठ पढ़ाया। उन्होंने छात्रों से संवाद स्थापित कर उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि अनुशासन के बिना जीवन अधूरा है। कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अनुशासन नहीं लाएगा तो वह लंबी दूरी तय नहीं कर सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने मोबाइल और बाइक के संबंध में कहा कि हर बच्चे के माता-पिता मोबाइल और बाइक तो बच्चों को दे दिए हैं लेकिन इसका संचालन किस रूप में बच्चा करता है इसको कोई नहीं देखता है। इसके बाद मुख्य अतिथि ने बिहार पुलिस अग्निशमन में चयनित छात्रा नीपू कुमारी, मनीषा कुमारी और उमंग सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सखिरी विकास संस्थान की संरक्षक सह सेवानिवृत्त प्राचार्य उर्मिला ने कहा कि अनुशासन, चरित्र एवं कर्तव्य पालन करने वाला तथा समय की पहचान करने वाला हमेशा सफल होता है। छात्र ही राष्ट्र के भविष्य होते हैं। इस अवसर पर जेके सिंह, हरेंद्र सिंह, शिक्षक प्रेम सिंह, विद्या भूषण सिंह आदि उपस्थित थे।